-छह माह तक उपलब्ध कराया जाएगा पौष्टिक आहार
सीकर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरूवार को जिले के 20 क्षय रोगियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने पौष्टिक आहार वितरण कर 6 माह के लिए गोद लिया। इसके तहत हर माह पौष्टिक आहार सोसाइटी के द्वारा फूड पैकेट, जिसमें पौष्टिक वस्तुएं आटा, दाल, तेल आदि उपलब्ध कराया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने सीकर जिले में टीबी उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने और गोद लेने की अपील की।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा, संरक्षक कांति प्रसाद पंसारी, कल्याण राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ महेंद्र खीचड़, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, रामचंद्र नेहरा, विनोद नायक, सुरेश अग्रवाल, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर बलदेव चौधरी, टीबी क्लीनिक के श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ रतन लाल जाट, टीस काउंसलर भोलाराम कुमावत, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अश्वनी पारीक, डीआरटीबी कोऑर्डिनेटर नेमीचंद भंवरिया, महिपाल, राहुल माथुर, विनोद सैनी, कविता, सरिता, अजीत चंदेलिया, सहित अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।