खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने वार्ड नं. 44 में पटटे बांटे- 206 लोगों की मुराद हुई पूरी

ram

जयपुर । खाध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर का मालिकाना हक चाहता है, उसे यह हक तभी मिल सकता है जब भूखण्ड या घर के मालिक का पट्टा मिल जाये ।  जब तक मालिकाना हक नहीं मिलता तब तक व्यक्ति अनेक अवसरों से वंचित भी रहता है। 

खाचरियावास ने यह बात गुरूवार को सिविल लाइन जोन में वार्ड 44 में पटटे  वितरण करने व महंगाई राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान कही । शिविर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया व इसके बाद पट्टे बांटे ।

खाचरियावास ने मजदूर नगर, राजीव नगर, मेहनत नगर, कमला नेहरू नगर व हसनपुरा-ए के वार्ड 39 से 44 के लोगों को  206 पट्टे बांटेे । ये लोग 1980 से पट्टों की आस लगाये बैठे थे ।

इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि व निगम के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *