एनटीए ने एनआईएफटीईई के लिए जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, 8 फरवरी को होगी परीक्षा

ram

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम (NIFTEE) में शामिल होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख व डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
एनटीए की ओर से एनआईएफटीईई परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपने परीक्षा शहर ही जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘NTA NIFTEE Stage-I Exam City Details 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

इस दिन होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 08 फरवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इस, परीक्षा में शामिल होने वाले है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें।

ऐसे करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास बेहद ही कम समय बचा है। इसलिए अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए रोजाना एक मॉक टेस्ट दें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल करें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करके अपको कमजोर विषयों को पहचाने एवं परीक्षा के प्रारूप को समझने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *