मण्डावा विधानसभा के कांट में नोटा यात्रा, झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में आज नोटा यात्रा का 32 वां दिन

ram

नवलगढ . नवलगढ सहभागी राजपूत परिवार ( राजपूत, कायमखानी राजपूत, रावणा राजपूत, चारण राजपूत, राजपुरोहित, अन्य सभी मूल राजपूत, अन्य सभी सहयोगी जातियाँ ) के आह्वान पर नोटा यात्रा आज अपने 32 वें दिन मण्डावा विधानसभा के गांव कांट में पहुंची । इंजीनियर महावीर सिंह ने बताया कि इस बार झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के साथ मूल ओ बी सी भी , एस सी , एस टी एवं अन्य अनारक्षित समाज भी अपनी लगातार अनदेखी और समाज में व्याप्त असमानता के खिलाफ नोटा पर वोट देने का विश्व कीर्तिमान बनाकर ही रहेगा । उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के अब राजपूत नेताओं के बहकावे में नही आएगा क्यूंकि वो अपनी -2 पार्टियों का प्रचार करते हैं समाज हित की उपेक्षा करते हैं ।19 अप्रैल के बाद कोई नेता नजर नही आएगा और हमको प्रताड़ित होने के लिए फिर से अकेला छोड़ देंगे । हम अपने अधिकारों के लिए नोटा का बटन दबा रहे है । और इसमें मुख्य रूप से विरेन्द्र सिंह , बलबीर सिंह , अजित सिंह , प्रेम सिंह , योगेन्द्र सिंह , दलवीर सिंह , महिपाल सिंह , रंजन सिंह , राजवीर सिंह , लक्की सिंह , राहुल सिंह ने शपथ लेकर कहा कि वो 19 अप्रैल को सबसे नीचे वाले नोटा के बटन को दबाकर सभी पार्टियों से अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *