ग्राम पंचायत खुशियारा में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन

ram

बारां। जिले में पंचायत समिति शाहाबाद की ग्राम पंचायत खुशियारा में आज संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। संभागीय आयुक्त ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं पर त्वरित निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के विभिन्न प्रकरणों पर ई मित्र के माध्यम से हाथों-हाथ जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत समिति के विभिन्न रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को मौके पर जाकर अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना में आवेदकों को लाभ प्रदान करने के लिए त्वरित निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्र में बार-बार विद्युत कटौती की समस्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसई बिजली विभाग को समय पर पूरी बिजली देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से आंगनबाड़ी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मौके पर लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में वसुंधरा कॉलोनी में पानी की समस्या पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली साथ ही चिकित्सकों को समय पर चिकित्सालय में पूरी उपस्थिति देने के लिए पाबंद किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को क्षेत्र में खराब सड़कों के सतत् निरीक्षण एवं उन्हें शीघ्र सुधरवाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा की जनसुनवाई का उद्देश्य है कि सरकार घर-घर तक जाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करवाए। इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील और अपने कार्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठ होना होगा।

उन्होंने बताया कि किसी कर्मचारी, ई-मित्र की संलिप्तता पायी जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये मामला उच्च अधिकारियों और जिला कलक्टर को भेजा जाएगा। औचक निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक संदीप न्यौल तथा जिला कौशल समन्वयक जितेन्द्र भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *