धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी ने शुक्रवार को बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में स्थित सुदूर गांव सेवरपाली में रात्रि चौपाल आयोजित कर आम ग्रामीणों के परिवाद सुने और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पानी, बिजली आपूर्ति, सड़कों के मरम्मत कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि बिजली कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा, रास्ता खुलवाने सहित विभिन्न विभागों से जुडे प्रकरण प्राप्त किए गए। जिला कलक्टर ने प्राप्त परिवेदनों के निस्तारण के लिए परिवादी से सीधा संवाद कर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। शेष प्रकरणों की सुनवाई कर अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण होने की समयबद्ध सूचना परिवादी को देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीणों के खरहरपुरा में सड़क निर्माण के प्रार्थना पत्र पर प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सेवरपाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक समय उपलब्ध रहने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय में शिक्षकों के कुछ पद रिक्त रहने की फरियाद पर मुख्य शिक्षा अधिकारी महेश मंगल को उच्च स्तर पर मांग पत्र भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति और बिजली से जुड़ी समस्याओं को हर संभव समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करवाया जाए। जिला कलेक्टर ने सोलर पनघट योजना के कार्यों को सम्पूर्ण क्रियाशील किये जाकर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। साथ ही जिला कलक्टर ने आमजन से पेयजल का मितव्ययी ढंग से उपयोग करने की बात की। इस दौरान उपखंडाधिकारी राधेश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सेवरपाली में रात्रि चौपाल आयोजित
ram