जयपुर डिस्कॅाम में नए सर्किल, डिवीजन, सब-डिवीजन एवं सब-ऑफिस कार्यालय बने उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सेवाएं और कार्यों का होगा तेजी से निस्तारण

ram

 जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊर्जा की बढती मांग को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढीकरण हेतु जयपुर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन नवीन सर्किल, डिवीजन, सब-डिवीजन व सब-ऑफिस कार्यालय खोलने के सम्बन्ध में बजट में घोषणा की थी। इसकी पालना में राज्य सरकार से स्वीकृृति के उपरान्त जयपुर डिस्कॉम में 3 नए सर्किल, 2 नए डिवीजन, 3 नए सब-डिवीजन एवं एक सब-ऑफिस कार्यालय बनाए गए है। इस सम्बन्ध में जयपुर डिस्कॉम द्वारा गुरूवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

 जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि नए सर्किल, डिवीजन, सब-डिवीजन एवं सब-आफिस बनने से जयपुर डिस्कॉम के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेगी एवं कार्यों का शीघ्रता से निस्तारण संभव होगा। उन्होंने बताया कि नए सर्किल, डिवीजन ,सब-डिवीजन एवं सब-आफिस बनने के उपरान्त अब जयपुर डिस्कॉम में 16 सर्किल, 60 डिवीजन, 225 सब-डिवीजन एवं 648 सब-आफिस कार्यालय हो गए हैं।

 नए सर्किल – अधीक्षण अभियन्ता जयपुर शहर-साउथ, अधीक्षण अभियन्ता जयपुर जिला वृत-साउथ एवं अधीक्षण अभियन्ता पवस, भिवाड़ी नए डिवीजन- भरतपुर सर्किल में अधिशासी अभियन्ता पवस, नगर एवं अधिशासी अभियन्ता पवस, उच्चैन नए सब-डिवीजन- जयपुर जिला वृत्त में सहायक अभियन्ता पवस, रोजदा, करौली सर्किल में सहायक अभियन्ता पवस, सूरोठ एवं सहायक अभियन्ता पवस, मासलपुर नया सब-आफिस- भरतपुर सर्किल में कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण, सीकरी

___

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *