घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर नौ भले व्यक्तियों को 45 हजार रूपए का भुगतान

ram


-चिकित्सा विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा
-गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार रूपए
सीकर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले जिले के नौ नागरिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से पुरस्कार के रूप में पांच-पांच हजार रूपए की राशि उपलब्ध करवाई है। विभाग की ओर से राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत नौ व्यक्ति के बैंक खाते में 45 हजार रूपए जमा करवाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के पिता सतपाल यादव, गुढा खुर्द अजमेर के ओमप्रकाश कीर, दीवास फतेहपुर के भंवरलाल सैनी, जालेउ फतेहपुर के मोहनराम, श्रीमाधोपुर क्षेत्र के राजेश कुमार निठारवाल तथा नेतराम ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया था। इस पर उनके बैंक खाते में पांच-पांच हजार रूपए की राशि जमा करवाई गई। वहीं भादवाड़ी खण्डेला के पूरनमल, अठबिघा रामपुरा के विष्णुकमार शर्मा, दांतारामगढ के दूदवा गांव के जयन्त निठारवाल के द्वारा सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया था। इस पर उनके खाते में भी पांच-पांच हजार रूपए की राशि जमा करवाई जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई और इनका प्रस्ताव बनाकर कोष कार्यालय में भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *