नाहरगढ। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के जलवाडा में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिसका नाहरगढ़ पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बारां से पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे और मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और परिजनों से समझाइश की। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि शिवराज पुत्र हरिराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी जलवाड़ा के अपने निजी मकान के पास बरामदे में लगी लोहे की एंगल से लटकर फांसी लगाने की सूचना पर शव को नाहरगढ़ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर आए। बाद में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार सुबह परिजन बुलाने पहुंचे तो मृतक फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता हरिराम एवं अन्य लोगों का आरोप हे कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने धमकाया था। अब परिजन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हे तथा शव को उठाने से इंकार कर दिया। दोपहर को परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर ही नारेबाजी कर विरोध जताया और कार्यवाही की मांग की जिसके बाद नाहरगढ़ पुलिस द्वारा समझाइश की गई। देर शाम तक परिजन लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे जिसके बाद सहमति नहीं बनने पर पुलिस ने शव को नाहरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। देर रात तक नाहरगढ़ पुलिस परिजनों को समझाइश में लगी हुई हैं। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं।

नाहरगढ : फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों का हत्या का आरोप, देर रात तक नहीं बनी सहमति पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव
ram


