मदनगंज-किशनगढ़। विधायक डॉ विकास चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। अराई उपखंड क्षेत्र एवं किशनगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवों में आमजन से जन सुनवाई की एवं मौके पर अधिकारियों से बात करके तुरंत समाधान करने के निर्देश दिये। मुख्य समस्याएं बिजली, पानी एवं सड़क को लेकर सामने आई, जिसके तुरंत निस्तारण की बात कही। हरमाड़ा, गहलोता, साली, खेड़ा कर्मशौतान, सिरोंज, टिहरी, दादिया, खेड़ा गोपालपुरा, आकोडिया, सांदौलिया, मुंडोति, झिरोता सहित दर्जनभर गांवो में बसंत पंचमी के बड़े सावे पर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य, सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे।

विधायक चौधरी ने किया निर्वाचन क्षेत्र का दौरा, जनसुनवाई करके आमजन की समस्याओं का किया समाधान
ram