जयपुर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छत पर चढ़कर पड़ोसी ने गंदे कमेंट्स किए। दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील इशारे भी किए। मुरलीपुरा थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने तीन लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच मुरलीपुरा थाने के SHO राजीव यदूवंशी कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो परिवार सहित रहती है। उसकी 14 साल की बेटी के साथ पड़ोसी युवक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर छेड़छाड़ की है। आरोप है कि रविवार सुबह नाबालिग बेटी छत पर थी। इस दौरान पड़ोसी युवक भी छत पर चढ़कर आ गया। उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे।
तीनों आरोपियों ने अश्लील इशारे किए
दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी ने नाबालिग बेटी पर गंदे कमेंट्स किए। तीनों आरोपियों ने उसकी तरह अश्लील इशारे किए। पड़ोसी और उसके दोस्तों की हरकत के बारे में नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को बताई। नाबालिग बेटी को लेकर उसकी मां थाने पहुंची। मुरलीपुरा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।