जयपुर में नाबालिग कॉलेज छात्रा को किया ब्लैकमेल

ram

 जयपुर . जयपुर में नाबालिग कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल कर गोल्ड-कैश ऐंठने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम फ्रेंड ने नाबालिग छात्रा की न्यूड फोटोज के जरिए ब्लैकमेल किया। घर से गोल्ड-कैश चोरी कर ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद श्याम नगर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच SHO (श्याम नगर) मनीष गुप्ता कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि श्याम नगर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 17 साल की भतीजी बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ती है। उसकी सहेली ने एक लड़के कुनाल सेतिया निवासी गंगानगर के मोबाइल नंबर देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर काम कर सकती है, जिसके तुझे प्रति महीने 2300 रुपए मिलेंगे। मैंने उन नंबर पर हाय लिखकर भेजा। इसके बाद कुनाल ने इंस्टाग्राम पर वर्क करने की कहकर मैसेज लिखकर भेजा कि तुम मेरे साथ फ्रेंड शिप कर लो। उसकी फ्रेंड शिप एक्सेप्ट करने के बाद दोनों के बीच मैसेज और वॉट्सऐप कॉल के जरिए बातचीत होने लगी। पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी ने उसको मैसेज कर कैफे में मिलने बुलाया। मना करने पर दोनों के बीच हुई चैटिंग को वायरल करने की धमकी दी। कैफे में मिलने के दौरान उसने दोनों का एक फोटो भी लिया। कुछ दिनों बाद फिर से धमकी देकर जगतपुरा स्थित फ्लैट पर मिलने बुलाया। फ्लैट पर जाने पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी न्यूड फोटो खींच ली। एक घंटे फ्लैट पर रोकने के बाद उसे घर भेज दिया। एक दिन उसने फिर दोबारा मिलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। इस पर उसने वॉट्सऐप पर न्यूड फोटो भेजे।
ब्लैकमेल कर 260 ग्राम गोल्ड और कैश ले लिया
पीड़िता ने बताया कि न्यूड फोटो को वायरल करने के साथ ही पेरेंट्स को भेजने की धमकी देकर गोल्ड की डिमांड की। 2 अक्टूबर 2022 को डर की वजह से घर से गोल्ड चोरी कर आरोपी कुनाल को दे दिया। कुछ दिनों बाद दोबारा मैसेज कर गोल्ड मांगा। मना करने पर धमकी दी। 8 दिसम्बर को घर से गोल्ड चोरी कर दोबारा आरोपी को दिया। आरोपी ने ब्लैकमेल कर कुल 260 ग्राम गोल्ड ऐंठ लिया और कहा कि तेरी सारी फोटो डिलीट कर दी है। आरोपी ने इसके कुछ दिन बाद फिर 20 हजार रुपए की डिमांड की। मना करने पर फोटोज उसके पास होने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए ले लिए। बार-बार गोल्ड-कैश की डिमांड से परेशान होकर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *