झालावाड़. बुधवार को सुनेल की पिड़ावा रोड पर स्थित जय श्री कृष्ण गौशाला में खनन एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया एवं गौशाला के अध्यक्ष से गौशाला के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसके बाद उन्होंने पैदल गौशाला का भ्रमण कर गौशाला को बारीक से समझा । गौशाला कमेटी ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने गौशाला को सरकारी अनुदान नहीं मिलने के बारे में जानकारी देने पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर गौशाला के अनुदान चालू कराने के लिए कहा और गौशाला कमेटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस गौशाला में जल्द ही सरकारी अनुदान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम को निर्देश भी दिए एंव गौशाला के ऊपर से गुजर रही 33 केवी की हाईटेंशन लाइट को भी शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला में आने वाली और की समस्याओं को लिखित में मुझे भिजवा देना समस्याओं का जल्द निवारण करवाया जाएगा । इसके बाद उन्होंने गौशाला में 1 लाख ग्यारह हजार उनकी तरफ से देने की घोषणा भी की।
इस दौरान पीसीसी सदस्य रामलाल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूरी लाल दांगी, विधानसभा अध्यक्ष इंद्र सिंह सिसोदिया ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश पालीवाल, गौशाला अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, गौशाला कमेटी सदस्य नरेश गुप्ता, सुरेंद्र फोफलिया, रामबाबू महाजन, धनराज भंडारी , सुरेंद्र नागर आदि मोजूद थे।