टोंक । नगर परिषद में तैनात गैर वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य पर नहीं लोटने पर आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा दिये गये नोटिस एवं सभापति अली अहमद की समझाईस के बाद बुधवार को गैर वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये काम पर आने से शहर में सफाई दिखने लगी है। ज्ञात रहे कि मुख्य बाजार में गैर वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मियों से सफाई करवाने की शर्त पर हड़ताल खत्म करने वाले वाल्मिकी सफाईकर्मी तीन दिन पहले ही काम पर लौट आये थे, लेकिन गैर वाल्मिकी सफाईकर्मियों द्वारा शहर में सफाई नहीं करने से मुख्य बाजार में गंदगी के ढेर लग गये थे, जिसके बाद नगर परिषद द्वारा काम पर नही लोटने वाले 44 गैर-वाल्मिकी सफाईकर्मियों को नोटिस देकर अनुशासनात्मक कार्रवाही की चेतावनी दी गई थी। सभापति अली अहमद ने गैर वाल्मिकी सफाईकर्मियों के काम पर लोट आने पर कहा कि शहर को स्वच्छ एंव सुंदर बनाये रखने में नगर परिषद पूरी तरह गम्भीर है।
गैर-वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों ने शुरू की शहर की सफाई
ram