खानधारक खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के साथ ही जीरो लॉस माइनिंग तकनीक अपनाएं – एसीएस माइंस ने किया राजसमंद के देलवाड़ा क्षेत्र की माइंस का विजिट

ram

 

जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस,पेट्रोलियम व वीनू गुप्ता ने प्रदेश के खानधारकों से खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के साथ ही जीरो लॉस माइनिंग तकनीक अपनाने काआग्रह किया है। उन्होंने खनिज खनन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है और इसके लिए माइनिंग क्षेत्रों में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाना चाहिए।मती गुप्ता शुक्रवार को राजसमन्द में देलवाड़ा के राबचा व ओड़न गांवों के आसपास की विभिन्न सोपस्टोन एवंडोलोमाइट माइंस, खेतान बिजनेस सेंटर सहित क्षेत्र के माइनिंग क्षेत्रों का निदेशक माइंस संदेश नायक के साथ फील्ड विजिट कर रही थीं।

इस दौरान मती गुप्ता ने निदेशक माइंस संदेश नायक और अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर सहित अन्य अधिकारियों के साथ खनन क्षेत्र में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि हमें माइनिंग की नवीनतम तकनीक अपनानी होगी जिससे बहुमूल्य खनिजों का सही तरीके से दोहन हो सके और खनन से हानि को न्यूनतम स्तर पर रखा जा सके। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए ताकि माइनिंग में कार्य कर रहे श्रमिकों व कामगारों की सुरक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चितहो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व खनन धारकों से विस्तार से फीडबैक भी लिया।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि विभाग द्वारा माइंस सेफ्टी मेजर्स पर विशेष जोर दिया जा रहा हैऔर इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर अवेयरनेस कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा अवैध खनन पर विभाग सख्ती से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर ने उदयपुर संभाग के खनन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
फील्ड विजिट के दौरान विभागीय अधिकारी एसएमई एनके बैरवा, कमलेश्वर बारेगामा सहित खनन धारक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *