जैसलमेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2024-25 में सृजित हुई फसलों की पॉलिसी को किसानों में वितरण के लिए हाल ही में शनिवार से शुरू हो रहे अभियान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ“ के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत अमरसागर में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह जी भाटी द्वारा किसानों को पॉलिसी देकर “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ“ का शुभारम्भ किया गया एवम फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान कीगई।
संयुक्त निदेशक कृषि, जीवणराम भाखर ने बताया कि कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्रीमान महावीर प्रसाद छिंपा, अग्रणी बैंक प्रबंधक कमल सिंह खिंची, सहायक कृषि अधिकारी विकास कुमार सांखला व दिनसिंह भाटी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के क्लस्टर समन्यवक भेरा राम जी एवम जिला समन्यवक इंद्रप्रताप सिंह , तहसील समन्यवक भेरू लाल, हितेश कुमार तथा कुलदीप सिंह उपस्थिति रहे।