बामनवास: विधानसभा के उपखण्ड बामनवास में राज्य सरकार के चुनावी जन घौषणा पत्र में किए वादे एवं मुख्यमंत्री के मार्च 2023 के बजट की घोषणा एवं विधायक इंदिरा मीणा द्वारा लिखित में शपथ पत्र देकर गौशाला खुलवाने की प्राथमिकता को 5 साल पूरे होते आने पर भी वायदा पूरा नहीं करने पर नाराज सामाजिक,राजनीतिक संगठनों एवं गौभक्तों ने आज उपजिला कलेक्टर कार्यलय बामनवास पहुंचकर गौशाला खोलने की मांग की।
उप जिला कलेक्टर बामनवास को मुख्य शासन सचिव के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि बामनवास मुख्यालय पर कई बीघा चरागाह एवं सिवायचक भूमि होने के साथ साथ हजारों असहाय गौ वंश विचरण करते हैं।सर्दी,गर्मी,बरसात एवम् धूप से प्रभावित होकर प्रतिवर्ष सैकड़ों की तादाद में गोवंश मौत के मुंह चली जाती हैं।
गौ वंश की अकाल मौत पर गौ भक्तों ने कई बार प्रशासन एवम् जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
प्रदेशमंत्री भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने बताया बामनवास एवम् बोंली में गौशाला खुल जाने से क्षेत्र में फ़सल बर्बादी से बचाया जा सकता हैं। साथ ही गौ वंश की हो रही अकाल मृत्यु से भी गौ वंश को बचाया जा सकता हैं। दुसरी ओर सैकड़ों लोगों को रोजगार के भी आयाम खुल जायेंगे। पहले भी गौशाला की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,हिंदू सनातन मंच,भाजपा एवम् युवा मोर्चा सहित किसान मोर्चा के साथ राष्ट्रवादी संगठनों ने कई बार प्रशासन एवं सरकार को ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत करवा दिया गया था। लेकिन इस ओर कोई किसी का ध्यान केंद्रित नहीं हुआ। इससे ग्रामीण किसानों में भारी नाराजगी है।
विधानसभा के लोगों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र में गौशाला खोलने का लिखित शपथ पत्र देकर भी उसको धरातल पर पूरा नही कर पाई है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखने को मिल रही हैं।जिसका जबाब आने वाले विधानसभा क्षेत्र के चुनावों में दिखने को मिल सकता है।
गौ सेवक मनीष बामनवास ने बताया कि प्रथम चरण में हमने 25 से 29 जुलाई तक सोशल मीडिया पर पोस्टर डालकर जन जागरण का अभियान चलाया। फिर 29 से 2 अगस्त तक किसानों,समाजसेवियों एवं गौ भक्तों के वीडियो जारी करवाकर जन जागरण के कार्यक्रम अग्रसर करते हुए 3अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री एवम् किसान नेता रामअवतार मीणा ने बताया कि आने वाले सात दिवस के अंदर-अंदर गौशाला के प्रकरण पर कार्रवाई नहीं की गई तो बामनवास की आम जनता,किसान,गौ सेवक एक उग्र आन्दोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान जनप्रतिनिधि एवम् शासन प्रशासन की होगी।