गुर्जर बाडा में पानी निकासी को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

ram
मदनगंज किशनगढ़। गुर्जर बाडा क्षेत्र में पानी की निकासी नहीं होने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पार्षद शंकर शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद लोगों ने आयुक्त के नाम का ज्ञापन एक्सीएन संदीप को देकर क्षेत्र से पानी की निकासी करवाने की मांग की। पार्षद शंकर शर्मा ने बताया कि वार्ड 47 के गुर्जर बाडा में 300 से 400 घरों की बस्ती है। लेकिन पानी की निकासी नहीं होने से 10 दिन से घूटनों तक पानी जमा हो रखा है।
इस संबंध में पूर्व में भी जेईएन को शिकायत कर रखी है, लेकिन मौका रिपोर्ट करने के बाद भी आज तक इस संबंध मंे कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आलम यह हो गया है कि घरों के अंदर जाने का रास्ता भी नहीं है, घरों में हर समय जहरीले जीव जन्तुओं का खतरा रहता है।
ऐसे में परिषद से मांग है कि यदि जल्द ही इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। पार्षद शंकर शर्मा ने कहा कि इसके अलावा क्षेत्रवासियों को एक साल से पट्‌टे नहीं मिल रहे, इसके अलावा नायक मौहल्ला, माली मोर्चा व गुर्जर बाडा में सीवरेज व्यवस्था खराब होने की वजह से ही इन क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। ज्ञापन देने वालों में हेमराज, राजू, मुकेश, रामकरण, देवकरण, जीतेन्द्र, कर्मचंद, अहमद, इमरान, पिंटू, सरदार, सोनू,सुनील, अनिल, प्रेम, कमला, सुगन, खुशबु, चंचला, अनिता, कोयली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *