
खेतड़ी /लोकमत। राजकीय बालिका स्कूल खेतड़ी में छह दिन में तीन बार हुई चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य मंजू सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी जय सिंह चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे में स्थित राजकीय बालिका स्कूल में बार-बार चोरी की वारदातें हो रही हैं। चोर स्कूल में तीन बार ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित अन्य सामान पार कर ले गए। इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य की ओर से तीन बार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पहली बार 9 अक्टूबर की रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान पानी की मोटर चोरी कर ले गए थे। दूसरी बार में 13 अक्टूबर की रात को व तीसरी बार में 14 अक्टूबर की रात को कमरों के ताले तोड़कर कंप्यूटर, खेल का सामान, दूध के पैकेट सहित अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। स्कूल में लगातार हो रही चोरियों के बाद खेतड़ी पुलिस की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया गया था और स्कूल के अध्यापिकाओं को जल्द चोरियों का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। प्रधानाचार्य सैनी ने बताया कि चोरों की ओर से सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, । इस संबंध में सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है तथा जल्द ही चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। इस मौके पर ताराचंद सैनी, सुरेश कुमार, प्रियंका, नीलम, कविता, तेजपाल सिंह, नरेंद्र, सुरेश, रवि कुमार, मुकेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।