बीकानेर। दिनांक 2/7/20-23 रविवार को भाटिया भवन राजा पार्क जयपुर में राजस्थान प्रदेश से समस्त खत्री- अरोडा समाज की आयोजित प्रथम महासमागम का अधिवेशन सम्पन्न हुआ, इस अधिवेशन में जयपुर,बीकानेर, अलवर, कोटा, दौसा,उदयपुर, भरतपुर, से खत्री, अरोडा समाज के लगभग 60 प्रतिनिधियो ने भाग लिया ,बीकानेर से राष्ट्रीय पंजाबी महासभा से प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाश खत्री, संरक्षक सतीश कुमार खत्री, जय कृष्ण गोंबर , समाजसेवी राकेश आहुजा, अलवर से संयोजक रमेश आहुजा, जयपुर डा.महेश पोपली, सुरेश बजाज, जोनी मक्कर, दौसा से सिकंदर वाधवान ने अपने विचार रखें, इस अधिवेशन में राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को निम्न मांग पत्र देने के प्रस्ताव पारित किये गए (1) शिघ्र ही पंजाबी, अरोडा कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए (2) राज्य की ओबीसी की प्रकाशित लिस्ट की क्र.सं.08 में सिंधी खत्री जाति तक निकी त्रुटि के कारण (/) Oblige सिंधी/खत्री नही होने के कारण सिंधी और खत्री दोनो प्रकार के समाज इससे होने वाले लाभ से वंचित हो रहे है इसे सुधार जाए (3) गजट में खत्री जाति में पंजाबी/अरोडा शब्द को जोडा जाए (4) राजनीतिक नियुक्तियों में पंजाबी, अरोडा, खत्री समाज के लोगो उचित नियुक्ति दी जाए।
खत्री-अरोडा समाज की बैठक सम्पन्न, मुख्यमंत्री से समाज का बोर्ड बनाने की गई मांग
ram