जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया पहुंची बड़ां स्थित निःषुल्क पशु पक्षी चिकित्सालय अत्याधुनिक मषीनों से हो रहा है ईलाज

ram

बारां । जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा रविवार को ग्राम बड़ंा स्थित श्री महावीर निशुल्क पशु पक्षी ट्रोमा हाॅस्पिटल में चल रहे कार्यो का जायजा लिया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा बताया कि गत 14 फरवरी को श्री महावीर गौषाला कल्याण संस्थान द्वारा ग्राम बड़ां में बड़ां बालाजी मंदिर के सामने निर्मित करवाए गए श्री महावीर निषुल्क पशु पक्षी ट्रोमा हाॅस्पिटल का राज्य के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के कर कमलों से लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। आज रविवार को उनके द्वारा बड़ां में सर्वप्रथम बड़ां बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा इसके उपरान्त श्री महावीर निषुल्क पशु पक्षी ट्रोमा हाॅस्पिटल पहुंचकर वहां पर राधाकृष्ण मंदिर सहित विभिन्न चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इसके उपरान्त पशु पक्षी चिकित्सालय में भर्ती पशु पक्षियों को देखा तथा उनकी बीमारी के बारे में उपस्थित चिकित्सकों एवं स्टाफ से जानकारी प्राप्त की गई।
श्रीमती भाया ने बताया कि इस निषुल्क पशु पक्षी चिकित्सालय में बीमार, घायल, असहाय, बेसहारा गौवंष, कुत्ते, बिल्ली, भैंस, बकरी, हिरण, तोता, कबूतर, कौआ आदि पशु पक्षियों का निषुल्क ईलाज किया जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 50-60 पशु पक्षियों का चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा आधुनिक मषीनों एवं उपकरणों से उपचार किया जा रहा है। श्रीमती भाया ने बताया कि पक्षियों का ईलाज उपरान्त ठीक होने पर उन्हें नीले गगन में उडने के लिए छोड दिया जाता है तथा बेसहारा गौवंष को गौषाला में रखा जाता है। संस्थान द्वारा अत्याधुनिक एक्सरे, सोनोग्राफी आदि मषीनों द्वारा पशु पक्षियों का ईलाज किया जा रहा है। श्रीमती भाया द्वारा अपने हाथों से गौवंष को हरा चारा भी खिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *