चिकित्सा मंत्री ने किया दस करोड़ की लागत से बनने वाली 51 सड़कों का शिलान्यास

ram
लालसोट. राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आबकारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार दोपहर तीन बजे नगरपालिका कार्यालय में क्षेत्र में दस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 51 सड़कों की अनावरण पट्टिका का शिलान्यास किया।इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट नाथूलाल मीणा, नगरपालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नमन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार मदनलाल मीणा खादी ग्रामोद्योग समिति अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, रामबिलास शर्मा खेमावास, ब्लाक कांग्रेस चांदसेन अध्यक्ष दीपक पुरोहित, पार्षद कपिल पुरोहित, विजय गुर्जर समेत पार्षद मौजूद रहे। जहां चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा में स्वीकृत हुई 51 सड़क निर्माण कार्य दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा एवं सड़कों से लालसोट, मण्डावरी, रामगढ़ क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने इआरसीपी को लेकर कहा कि जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे तब तक राजस्थान में खाता नहीं खोल पाएंगे वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इआरसीपी परियोजना को लेकर चिंतित हैं जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहला काम यही राजस्थान के तेरह जिलों को इआरसीपी राष्ट्रीय परियोजना के तहत रामगढ़ बांध तक जल पहुंचाकर रहुंगा। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेईस हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी और रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने के लिए कहीं से भी पैसा लाना पड़ेगा लाउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *