चिकित्सा मंत्री ने दौसा में किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण

ram

       जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  परसादी लाल मीना ने बुधवार को  दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा की ग्राम पंचायत जगनेर तुर्कान में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
        चिकित्सा मंत्री ने महंगाई राहत शिविर का जायजा लेते हुए कहा कि शिविर में आने वाले सभी पात्र लोगों का सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित करवाने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को उसके जनाधार कार्ड के आधार पर सभी योजनाओं में पंजीयन करावाकर कार्ड जारी करावें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *