ग्रामीण अंचलो के महंगाई राहत कैंप इन दिनों चरम लोकप्रियता पर – जल संसाधन मंत्री

ram

जयपुर। जल संसाधन मंत्री  महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने बुधवार को बासंवाड़ा जिले के बागीदौरा के उम्मेदगढी व आनन्दपुरी के ढनकु में महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।
आमजन को सम्बोधित करते हुए  मालवीया ने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों से जो राहत मिल रही है उसका कोई मुकाबला नहीं। वास्तव में सरकार की ओर से आमजन को दी जा रही यह राहत न केवल महंगाई से बल्कि दैनिक जिन्दगी की कई परेशानियों से राहत पहुंचाकर पारिवारिक सुख-शान्ति को सम्बल प्रदान कर खुशहाली का अहसास करा रही है। उन्होंने बताया कि बांसवाडा जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों संचालित ये कैंप जन-जन को राहत प्रदान कर रहे हैं। इन कैम्पों में राहत पाकर जरूरतमंद ग्रामीण अपने आपको खुशनसीब मान रहे हैं। कैंप में ग्रामीण महिलाएं एक साथ आकर पंजीयन करवाकर पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ ले रही है और राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रही हैं।
 मालवीया ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में होने वाले कैंप इन दिनों चरम लोकप्रियता पर हैं। ग्रामीणों के लिए ये कैंप अपने इलाकों में राहत के उत्सव के रूप में पहचान कायम करते जा रहे हैं। इन कैम्पों में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं।  कैम्पों के माध्यम से आमजन महंगाई राहत के लिए पंजीयन के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित राजकीय कार्यों को त्वरित रूप से अपनी पंचायत में संपादित करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *