चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं आमजन के साथ ही समस्त स्वास्थ्य कार्मिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता

ram

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  परसादी लाल मीणा ने एक जुलाई को डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सा विभाग चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कार्मिकों के हित में संकल्पबद्ध होकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहा है।
 मीणा ने कहा कि चिकित्सक मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण  का भाव रखते हुए आवश्यक उपचार प्रदान कर उनको नया जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे आपातकाल में चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कार्मिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नर को नारायण मानकर सेवा की है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  शुभ्रा सिंह ने भी डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि विभाग ने गत एक वर्ष में 1763 नये चिकित्सकों की नियुक्ति तथा 3152 चिकित्सकों को विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्रदान की है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं के मामले में राजस्थान देश में मॉडल स्टेट के तौर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना सहित चिकित्सा क्षेत्र की आमजन से जुड़ी लोककल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्मिकों के सहयोग से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न हितधारकों यथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन , चिकित्सक शिक्षक संघ, रजिडेन्ट्स, अरिस्दा तथा सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर विभिन्न बैठकें आयोजित कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्मिकों से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त कर चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उन्हें लागू किया जा रहा है।
 शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सकों एवं नर्सिंग कार्मिकों के मानव संसाधन प्रबंधन हेतु विभाग ने राजहैल्थ पोर्टल विकसित कर लागू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कार्मिकों के प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुगमता आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *