जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीना ने शुक्रवार को अपने आवास से एक्स-रे, ईसीजी, स्पाईरोमेट्री सहित 37 प्रकार की ब्लड जांच से संबंधित उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाईल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर अलवर जिले के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि यह मोबाईल मेडिकल वैन लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन, पुणे ने कॉर्पोरेट सोश्यल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत चिकित्सा विभाग को प्रदान की है जो अलवर जिले में आमजन को गैर संक्रामक रोगों की जांच और परामर्श की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली एवं खराब दिनचर्या के कारणों से ह्रदय एवं फेफडों संबंधी गंभीर बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह वैन इस तरह बीमारियों की पहचान एवं रोग निदान करने में यह उपयोगी सिद्ध होगी।
फाउण्डेशन के सीएसआर प्रमुख डॉ. निचिकेत ने बताया कि इस मोबाईल मेडिकल वेन को प्रथम चरण में अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों जाकर ह्रदय एवं फेफडों संबंधी गंभीर बीमारियों की जांच करेगी तथा मरीजों की पहचान कर आवश्यक उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में पहुंचाएगी।
इस अवसर पर अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह, मिशन निदेशक, एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, निदेशक, आरसीएच डॉ. लोकेश चतुर्वेदी, अति. निदेशक, चिकित्सा प्रशासन डॉ. एस.के. परमार, स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. आर.एन. मीना एवं फाउण्डेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।