चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के रतनगढ़ मुख्यालय पर चूरू फाटक के पास आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट कार्यों के वर्क साइट व पंप हाउस का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान जल भराव से बचने के लिए बेहतरीन प्रबंधन करें तथा आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट के कार्य यथाशीघ्र पूरे करें। पानी भराव की समस्या को देखते हुए अभी से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सुनिश्चित करें कि रतनगढ़ कस्बे में ड्रेनेज सिस्टम सुचारू रूप से काम कर रहा है।
उन्होंने प्रोजेक्ट कार्य की प्रगति पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट कार्य 15 से 30 मई तक पूरे करें। उन्होंने एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी को निर्देश किए कि नियमित रूप से प्रोजेक्ट कार्य की प्रगति की मॉनीटरिंग करें। पूरे प्रोजेक्ट की सूक्ष्मता से निगरानी रखें तथा कार्यों में गति लाएं। उन्होंने साइट का अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम रामकुमार वर्मा, अधिशाषी अधिकारी सहदेव दान चारण, आरयूआईडीपी एक्सईएन आरडी गर्ग सहित अधिकारी मौजूद रहे।