क्रय केंद्र पर लटक रहा ताला, भटक रहे किसान

ram

लक्ष्मणगढ़। सरसों खरीद न होने से आढ़तियों के हाथों अनाज बेचने को मजबूर किसान क्रय केंद्र बंद अधिकारियों के आदेशों की हो रही अवहेलना उपखंड स्तर पर कस्बे में सरसों खरीद मनमानी की भेंट चढ़ गई है। जिम्मेदारों की मनमानी के चलते क्रय केंद्रों पर ताला लटक रहा है। खरीद न होने से किसान आढ़तियों के हाथ फसल को बेचने को मजबूर हैं। पिछले सोमवार से खरीद क्रय केंद्र के ताले भी नहीं खुले हैं। ईटैडा निवासीअध्यापक मदनलाल ने बताया कि बारदाना नहीं होने का बहाना लगाया जा रहा है। कार्यालय के बाहर न हीं जिम्मेवार अधिकारियों के टेलीफोन नंबर अंकित हैं ।जिससे शिकायत की जा सके। क्रय केंद्रों पर न तो बैनर दिख रहा है न ही तौल कांटा। छाया पानी की भी कोई सुविधा नहीं है। पड़ताल में यह सच सामने आया है। दीनानाथ यादव किसान ने कहा कि मजबूर होकर वह अपना अनाज औने-पौने दामों पर बिचलौलियों के हाथ बेंच रहे हैं। क्रय केंद्र पर ताला लटक रहा कर्मचारी भी नदारद रहे। किसान मायूस होकर वापस लौट जा रहे है। विवश होकर वह अपनी फसल आढ़तियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर है। किसान कृपा शंकर चौधरी, रमेश चंद्र, अजय चौधरी, परशुराम, ने कहा कि क्रय केंद्र पर तौल न होने पर काफी परेशानी हो रही है। किसानों ने उपखंड अधिकारी को क्रय केंद्र पर खरीदारी नहीं होने एवं कार्यालय पर ताला लटका होने की शिकायत की है। उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं था। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। कमियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *