-निर्माण के बाद से थी विरान, अब जीर्णोद्धार कर रहने लगे आवासधारक
बारां। कोटा रोड पर गजनपुरा के पास स्थित आवासन मंडल द्वारा निर्मित आवासीय योजना में आवासधारकों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जिससे चहल-पहल नजर आने लगी है। योजना परिसर में डामर सड़क बना दी गई है। पेयजल लाइन डाल दी गई है। रोड लाइट लगने से अब यहां रात में भी रोनक होने लगी है। राजस्थान आवासन विकास समिति के प्रवक्ता अनिल नामा व महामंत्री देवकीनंदन चतुर्वेदी ने बताया कि समिति द्वारा लम्बे संघर्ष के बाद यह सफलता मिली है। अध्यक्ष मोहनलाल चौरसिया व राधेश्याम बंसल ने बताया कि पूरी आवासीय योजना में बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से बसावट प्रारंभ हो गई है। मध्यम आयवर्ग यानि एमआईजी को सिटी फोरलेन से जोड़कर डामरीकरण करवा दिया गया है। वहीं बिजली विभाग द्वारा पुरानी लाइने हटाकर नई लाइनें डाली जा रही है। पार्कों व खाली भूमि पर वृक्षारोपण के लिए सर्वे कर लिया गया है। महामंत्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष वर्षाऋतु में यहां सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। अनेक आवासधारकों ने क्षतिग्रस्त हो चुके आवासों की मरम्मत करवाकर रहना प्रारंभ कर दिया है। रात्रि को पुलिस गस्त भी बढ़ा दी गई है। अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करवाने प्रयास किया जा रहा है। समिति ने प्रशासन एवं संघर्ष में योगदान करने वालों का आभार जताया है।