खाटूश्यामजी। बाबा श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार और विशेष पूजा अर्चना के किये रहेंगे पट बंद । अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम को करवाया जाएगा तिलक। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आम सूचना की जारी आज रात्रि 10:30 बजे बाबा के पट होंगे मंगल। कल तिलक श्रृंगार के बाद सांय पांच बजे भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे पट। मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से की अपील मंदिर के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं पहुंचे बाबा के दीदार को।
खाटूश्यामजी बाबा श्याम के कल रहेंगे मंदिर के पट बंद
ram