पकोड़ी के ठेले पर गैस सिलेण्डर मेें लगी थी आग
टोंक। थाना कोतवाली क्षेत्र में रोड़वेज डिपो के पास गुरूवार को चाट पकोड़ी के ठेले पर गैस सिलेण्डर के पाईप में गैस लीकेज होने से सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। सिलेण्डर में आग लगने से वहां मौजूद लोगों एवं दुकानदारों अफरा-तफरी मच गई, जहां लोग इधर से उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली के जाप्ते के साथ कानि. चालक राजेन्द्र शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुये आग से घिरे गैस सिलेण्डर को उठाकर पास ही में स्थित नाले में ले जाकर पटक दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार डिपो के पास कजोड़ मल सैनी उर्फ टम्मू चाट पकोड़ी का ठेला लगाता है, दोपहर में ठेले पर रखे गैस सिलेण्डर के पाईप में लीकेज होने से सिलेण्डर में लगी आग ने ठेले के पास में खड़ी एक मोटरसाईकिल को चपेट में लेने से जल गई। साथ ही ठेला भी जलकर राख हो गया। इस घटना को लेकर कानि. राजेन्द्र शर्मा की इस हिम्मत के लिये आस-पास के दुकानदारों ने उनका माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए उनका आभार जताया। आग में एक मोटरसाईकिल समेत ठेला व उसमें रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग बुझाई।
कोतवाली थाने के कांनि राजेन्द्र शर्मा के साहस से टला बड़ा हादसा
ram