शाहपुरा. भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सावर गांव में। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज जिला भीलवाड़ा व केकड़ी में शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के साथ सत्संग दौरे पर है। तह0 केकड़ी के चितीवास ग्राम में सत्संग आयोजित हुआ। जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हरिनारायण ‘भोपा जी’ आयोजक कैलाश मीणा, महावीर गुर्जर सरपंच, बंशीलाल मीणा, रामराज भगत, मथुरा लाल मीणा, नन्दलाल मीणा, जगदीश जी रेगर, गोपाल लाल मीणा ने पुष्पहार भेंट कर महाराज जी का स्वागत किया।
सुरत-शब्द (नाम योग) का रास्ता जारी किया। नानक साहब, रविदास जी, गोस्वामी जी, मीराबाई, दादू दयाल, दरिया साहब, स्वामी शिवदयाल जी महाराज (राधास्वामी) आदि सन्तों ने नाम योग की साधना का भेद बताया सुरत-शब्द योग साधना में लगा दिया। परम पूज्य गुरू जी महाराज ने मानव समाज में फैली हिंसा और अपराध, खान-पान की खराबी पर सारी इंसान जाति को चेताया है कि यदि आप लोग इन कार्यों को नही छोड़ते हो तो आगे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। अतिवृष्टि, अनावृष्टि, भूकम्प, महामारियां, युद्ध, अन्न की कमी आदि की घटनायें हो सकती है।
इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, जयगुरुदेव आश्रम मथुरा के प्रबन्धक सन्तराम चौधरी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह, अनिल सोनी जिला प्रवक्ता भीलवाड़ा आदि संभ्रान्त स्थानीय जन मौजूद रहे। अगला सत्संग कार्यक्रम जहाजपुर-शाहपुरा रोड स्थित पण्डेर में सायं 4 बजे से होगा है।