छुट्टियां काटने के लिए हीरोइन बनी थीं काजोल

ram

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी बेहतरीन फिल्मों में चार-चांद लगाने वाली काजोल आज 49 साल की हो चुकी हैं। काजोल को इंडस्ट्री की सबसे मुंहफट और बिंदास एक्ट्रेस कहा जाता है। काजोल कभी अपनी मां तनूजा की तरह हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन स्कूल की छुट्टियों की बोरियत ने उन्हें फिल्मों से जोड़ दिया। मजेदार बात तो ये है कि काजोल को उनकी पहली फिल्म किस्मत से मिली थी। उनका अपनी दोस्त के फोटोशूट के सिलसिले में स्टूडियो जाना हुआ, जहां उन्हें जबरदस्ती मेकअप कर उनकी तस्वीरें क्लिक कर ली गईं।

5 अगस्त 1974 को काजोल का जन्म मुंबई में एक्ट्रेस तनूजा और डायरेक्टर शोमू मुखर्जी के घर हुआ था। बचपन से ही काजोल बेहद शरारती और जिद्दी थीं। कम उम्र में ही काजोल के पेरेंट्स अलग रहने लगे, ऐसे में उनकी परवरिश नानी शोभना ने की। वो अपनी मां के साथ महालक्ष्मी एरिया में रहती थीं, जबकि उनके पिता सांताक्रूज में रहते थे। उम्र बढ़ी तो काजोल रोज अपने पिता से मिलने लोकल ट्रेन से सांताक्रूज जाती थीं। काजोल की शुरुआती पढ़ाई पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी। वो स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा ध्यान डांस में दिया करती थीं।
फिल्मी पार्टियों में जाना आम था, करण जौहर का उड़ाया था मजाक

काजोल की मां तनूजा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती थीं, ऐसे में वो उनके साथ अक्सर फिल्मी पार्टियों में जाती थीं। बोर्डिंग स्कूल से लौटकर काजोल अपनी मां तनूजा के साथ सिनेब्लिट्स की पार्टी में पहुंची थीं। तनूजा ने उस पार्टी में प्रोड्यूसर यश जौहर के परिवार से मिलीं। उस पार्टी में यश जौहर अपने 16 साल के बेटे करण को लेकर आए थे। तनूजा ने करण से कहा कि वो उनकी बेटी काजोल के साथ जाकर डांस करें। करण काजोल को डांस फ्लोर पर ले गए और डांस करने लगे, लेकिन काजोल उन्हें देखकर जोर-जोर से हंसने लगीं।

करण को लगा कि वो उनका डांस देखकर हंस रही हैं, ऐसे में वो धीरे-धीरे डांस करने लगे, लेकिन काजोल ने हंसना बंद नहीं किया। करण रोने लगे और उन्होंने अपनी मां के पास जाकर कहा कि तनूजा आंटी की बेटी बहुत अजीब है। दरअसल, काजोल करण का 3 पीस सूट देखकर हंस रही थीं, जबकि वो खुद भी कैथलिक गाउन में पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *