जोधपुर : बाबा रामदेव मेला सेवा शिविर बैनर का लोकार्पण, हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 23 अगस्त से 03 सितम्बर तक सेवाएं प्रदान की जाएगी

ram

जोधपुर। बाबा रामदेव मेले मेे आने वाले श्रद्धाओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 72 वां सेवा शिविर 23 अगस्त से 03 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा जिस के बैनर का लोकार्पण सम्पन । हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार पश्चिम राजस्थान का प्रख्याम बाबा रामदेव मेला भाद्र मास के समय जोधपुर एवं रामदेवरा में आयोजित होता है इस मेंले में देश के कौने-कौने से लाखो की संख्या में दर्शनार्थी आते हुए उन्हे अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा 72 वां सेवा शिविर 23 अगस्त से 03 सितम्बर तक आयोजित होगा जिस के बैनर का लोकार्पण मण्डल प्रधान महेश कुमार जाजडा, सेवा शिविर संयोजक नरेश कुमार जाजडा, सह संयोजक भोजन राकेश गौड, सह संयोजक केम्प हनवंत राज गाॅच्छा घण्टाघर के प्रागण में किया गया, इस अवसर पर मण्डल के उप प्रधान लख्मीचंद किसनानी, प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, सुरेश पारीक, पे्रमराज खिवसरा, महेन्द्र सिंह तंवर, सुरेन्द्र सिंह सांखला, मदन सैन, दिनेश कुमार रामावत, गौरीशंकर गाॅधी, गोविन्दसिंह राठौड, यतिन्द्र प्रजापत, महेश गहलोत सहीत कई लोग मोजूद थे । सेवा शिविर संयोजक नरेश जाजडा ने बताया की 23 अगस्त से 03 सितम्बर तक आयोजित होने वाले सेवा शिविर पर प्रतिदिन 8-10 श्रद्धालुओं को तिलक लगा टेबल कुर्सि पर बैठाकर निःशुल्क प्रसाद (भोजन), शितल जल, चिकित्सा एवं आयुर्वेद पद्धति से प्राथमिक उपचार, मोबाईल चार्जिग, जिन यात्रीयों की जेब कट गई या पैसे गुम हो गये उन्हे उन के घर तक भेजन की व्यवस्था, मेले के दौरान किसी भी श्रद्धालु की मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार सहीत विभिन्न सेवा कार्य किया जाएगा । सह संयोजक भोजन राकेश गौड- सह संयोजक शिविर हनवंत राज गाॅच्छा ने बताया की इग्यराह दिवसीय सेवा शिविर के माध्यम से एक लाख से अधिक श्रद्धालु सेवा का लाभ लेगे एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सौ से अधिक कार्यकर्ता अपनी समर्पित सेवाए देगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *