जियो बुक लैपटॉप भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा

ram

नई दिल्ली. रिलायंस जियो 31 जुलाई को भारत में अपना नया जियो बुक (JioBook) लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने जियो बुक को टीज करते हुए लॉन्च डेट और के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर जानकारी नहीं दी है। टीजर के अनुसार, जियो बुक को प्रोडक्टिविटी , एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। लैपटॉप में 4G कनेक्टिविटी मिलेगी और परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।

990 ग्राम वजन के साथ कॉम्पैक्ट साइज में आएगा JioBook
टीजर में बताया गया है कि जियो बुक लैपटॉप कॉम्पैक्ट साइज में आएगा, जिसका वजन 990 ग्राम होगा। वहीं, डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2022 में जो लैपटॉप लॉन्च किया था वैसी ही डिजाइन इसमें भी देखने को मिलती है।

20,000 रुपए में लॉन्च हो सकता है JioBook
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपकमिंग JioBook को 20,000 रुपए में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने फस्ट जनरेशन जियोबुक को 15,000 रुपए में लॉन्च किया था।

JioBook 2022: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : JioBook में 11.6 इंच की HD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के चारो साइड में चौड़े बेज़ल्स मिलते हैं, जिसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : JioBook 2022 लैपटॉप 2GB रैम + 32GB इंटरनर्ल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप में JioOS मिलता है, जिसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए JioStore दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 8 घंटे का बैकअप देगी।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3.5 mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, मिनी HDMI, Wi-Fi मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *