नाहरगढ़. थानाक्षेत्र के जलवाड़ा कस्बे की औढ़ बस्ती में सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने एक घर के कमरे का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात सहित करीब 15 हजार रुपए की चोरी कर ली। पीड़ित रूपचंद ओढ़ ने बताया कि सोमवार रात को उसकी पुत्री भूली घर के दूसरे कमरे में सो रही थी। मंगलवार सुबह उठी तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। आवाज देने पर परिजन एकत्र हुए। परिजनों ने कमरे में देखा तो सामान बिखरे हुए थे। अज्ञात चोर चांदी की पायजेब, छल्ला, बिछिया, कनकती आदि जेवर सहित करीब 15 हजार रुपए भी चुरा ले गए। नाहरगढ़ थानाधिकारी राजकुमारने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है जाँच की जा रही है।
जलवाड़ा में कमरे का ताला ताेड़कर जेवर व नगदी चुराई…
ram