कानोड:- अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज चारो चोखला कानोड़- डूंगला , भदेसर ,बड़ीसादड़ी , निम्बाहेड़ा क्षेत्र का प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को एलवा माता शक्ति पीठ डूंगला पर आयोजित में होगा ।
गाडरी समाज के डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष धनराज गाडरी भाटोली बागरियांन ने बताया कि यह समारोह एलवा माता सराय समिति एवं गाडरी समाज के चारो चोखला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें डूंगला , बड़ीसादड़ी , भदेसर , कानोड़ ,निम्बाहेड़ा क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी , नवनियुक्त कर्मचारी , जनप्रतिनिधि , उत्कृष्ट खिलाडी सहित 200 से अधिक प्रतिभाएं सममानित होंगी ।