जयंती जिला काग्रेस कार्यालय मे अहिंसा दिवस के रूप में मनाई

ram


सीकर,। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में महापुरुषों को पुष्पांजलि कर मनायी ईस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने हमेशा सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया युगपुरुष महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में बदल दिया।? उन्होंने 1920 से 1942 तक तीन महत्वपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व किया जो अहिंसा पर आधारित थे इस देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान था । इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, संगठन महामंत्री एड पुरुषोत्तम शर्मा, पेंशनर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भींवाराम चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण कंवर, जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह गौड़, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश सैनी, उपाध्यक्ष मुश्ताक तंवर,अब्दुल रजाक पवार, एड शबिर कमाल, महासचिव विजय जांगिड़,रविकांत तिवाड़ी, कुलदीप ढाका,एड किशन पिलानिया,महेश जाखड़, एड सुरेश भास्कर, सत्येंद्र भास्कर,भागीरथ फगेडिंया, प्रदीप जेदिया,मोहम्मद आसिफ,महेंद्र सामोता, प्रकाश भामू, महेश हुड्डा, धर्मेंद्र गठाला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *