जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से 15 से 17 अप्रैल को तीन दिवसीय वाद्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहाँ भारत के प्रसिद्ध वाद्य यंत्र वादकों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जायेंगी। संगीत की यह सुरीली महफिल शाम 6:00 बजे से रंगायन सभागार में सजेगी और प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
महोत्सव की शुरुआत 15 अप्रैल को विदुषी स्मिता नागदेव की सितार वादन प्रस्तुति से होगी, जिसके बाद पं. सुरेश गोस्वामी वायलिन की मधुर धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।दूसरे दिन 16 अप्रैल को पं. सुगातो रॉय चौधरी की सरोद वादन और पं. विजय चंद्र की की-बोर्ड वादन प्रस्तुतियां होंगी, जो रागों की विविधता से भरपूर होंगी। वहीं आख़िरी दिन 17 अप्रैल को डॉ. विकास गुप्ता सितार वादन और पं. राजेन्द्र बनर्जी हारमोनियम वादन से कार्यक्रम का समापन करेंगे।

जवाहर कला केंद्र – तीन दिवसीय वाद्य महोत्सव 15 अप्रैल से शुरू 15 से 17 अप्रैल तक सजेगी सुरीली महफ़िल
ram