टोंक। राज. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार को जिले मेंं शांति पूर्वक सम्पन्न हो जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन द्वारा टोंक में 17 व निवाई में 02 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में औसतन 77 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 563 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई, जिनके द्वारा सख्त जांच के बाद अंगूठे का इंप्रेशन लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, परीक्षा केंद्र पर देर से आने वाले परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगी। इस दौरान टोंक के राउमावि दरबार परीक्षा केंद्र में चार मिनट देर से आई मीना गुर्जर व छ: मिनट देर से आए कमलेश मीना को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिये जाने पर मीना गुर्जर केंद्र में प्रवेश करने देने की गुहार लगाते हुए रो पड़ी। इसी प्रकार किरण बैरवा को जांच के दौरान कुंडल पहने देखकर उसे बाहर ही उतारने को कहा गया। टोंक समेत निवाई के परीक्षा केंद्रों पर भी जांच के बाद व आभूषण पहने होने पर उतरवाए गए। परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई, जिसमें 6 हजार 223 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1 हजार 793 अनुपस्थित रहे। यानि की 77.93 फीसदी उपस्थिति रही। इसी प्रकार 3 बजे से 5 बजे तक हुई दूसरी पारी में 6 हजार 252 उपस्थित रहे, जबकि 1 हजार 764 अनुपस्थित रहे। इस पारी में 77.99 फीसदी उपस्थिति रही।

जेल प्रहरी परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न, 8 हजार 16 अभ्यर्थियों में से 6 हजार 223 रहे उपस्थित
ram