श्रीगंगानगर। विश्व उपभोक्ता दिवस के तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग साहब सिंह मोटियार की अध्यक्षता में संगोष्ठी ‘टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव‘ थीम पर आयोजित हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुभाष कुमार ने उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में विचार रखे। पुलिस उप अधीक्षक (साइबर थाना) कुलदीप वालिया ने साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय बताए। संगोष्ठी में खाद्य वस्तु मिलावट के सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा एलपीजी सिलेण्डर आपूर्ति के संबंध में गैस एजेन्सी के व्यवस्थापक द्वारा जानकारी दी गई। संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी कविता सिहाग, पूजा अग्रवाल, गैस एजेन्सी व्यवस्थापक, पेट्रोल पम्प जिला एसोसिएशन जिलाध्यक्ष, उचित मूल्य दुकानदार और जागरूक उपभोक्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व उपभोक्ता सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन
ram