रतनगढ़ । ब्लॉक मुख्यालय स्थित जिला टीबी अस्पताल में भामाशाह शुभकरण बैद ने इंटररेक्टिव डिजिटल बोर्ड भेंट किया। जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह पहला जिला टीबी अस्पताल है, जहां इस प्रकार का अत्याधुनिक इंटरेक्टिव बोर्ड प्रशिक्षण हेतु भेंट किया गया है। इंटरेक्टिव बोर्ड के माध्यम से जिला स्तर के प्रशिक्षण, चिकित्सा विभाग के एमओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, टीबी चैम्पियन आदि को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह प्रेरक कन्हैयालाल चौमाल ने भामाशाह को प्रेरित किया।