जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे हैं महंगाई राहत कैंप – अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण

ram

जयपुर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुंडी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर  जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत जनकल्याण की भावना के साथ कार्य करते हैं। गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप प्रदेश के सभी जिलों में लगाए  जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन कैंप में पहुंचकर पंजीकरण करवाएं और 10 योजनाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि अगर कोई दस्तावेज छूट जाता है तो आमजन घबराएं नहीं। अगले दिन कैंप में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई जगहों पर स्थाई महंगाई कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जो 30 जून तक संचालित होंगे। आमजन इन स्थाई कैम्पों में भी पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी पंजीकरण से वंचित रहने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *