जयपुर जिले में 8 लाख से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में चिरंजीवी योजना के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन की पहली पसंद बन गई है। योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। यही कारण है कि जयपुर जिले में 8 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
बुधवार को वितरित किये गए 54 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड—
जयपुर जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार को 54 हजार 449 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 324, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 9 हजार 854, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 9 हजार 854, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 996, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 761 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 7 हजार 492, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 863, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 हजार 64, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 155, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 86 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
25 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप—
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – हाथोज संगानेर – देहमीकलां
चकसू – कादेड़ा कोटखावदा – मंडालियामैदा
फागी – लसाड़िया माधोराजपुरा – बीची
मौजमाबाद – खुड़ियाला दूदू – पडासौली
सांभरलेक – रोजड़ी किशनगढ़ रेनवाल – खेड़ी मिलक
जोबनेर – करणसर गोविन्दगढ़ – तिगरिया
चौमूं – अमरपुरा आमेर – लबाना
जालसू – दुर्गा का बास बस्सी – टहटड़ा
जमवारामगढ़ – रूपवास आंधी – राम्यावाला
शाहपुरा – धवली विराटनगर – बीलवाड़ी
पावटा – टसकोला कोटपूतली – कल्याणपुराकलां
25 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल—
बगरू 12 सोहन सेठ की धर्मशाला, मांग्यावाली कोठी, बगरू
बस्सी 1,2 नगर पालिका कार्यालय बस्सी
चौमूं 26,27 राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावला चौक
किशनगढ़ रेणवाल 14 नगर पालिका कार्यालय
जोबनेर 11 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 11 राजकीय विद्यालय, ढाणी कारीगरन, फुलेरा
सांभरलेक 12 महावीर वाटिका चौबदारों का मोहल्ला, सांभर लेक
शाहपुरा 18 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
नरायणा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
पावटा प्रागपुरा पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली सुन्दरपुरा पंचायत भवन
चाकसू 21,22 सामुदायिक भवन, चाकसू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *