नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का हुआ समापन, राजस्थान पवेलियन में 30 लाख से ज्यादा का कारोबार

ram

जयपुर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को सम्पन्न हुए चौदह दिवसीय 43 वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान पवेलियन जन आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा और लाखों लोगों ने पवेलियन का अवलोकन किया। राजस्थान पवेलियन के निदेशक दिनेश सेठी ने बताया कि राजस्थान हस्तशिल्प के प्रति आकर्षण के चलते पवेलियन में करीब 30 लाख रु. का कारोबार हुआ। इसमें सबसे अधिक बिक्री जयपुरी रजाईयां, राजस्थानी हेंडीक्राफ्ट और राजस्थानी परिधानों के साथ-साथ राजस्थानी खानपान की हुई। इसके अलावा पवेलियन में स्थापित किए गये “राइजिंग राजस्थान समिट- 2024” से संबंधित निवेशकों और आगंतुकों को जानकारी के लिए बनाए गए बिजनेस और पर्यटन के सेंटरों पर देश-विदेश से आये हुए प्रतिनिधि मंडलों ने पूछताछ की और राजस्थान की विकास और पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की। 14 दिन तक चले व्यापार मेले में विभिन्न देशों के गणमान्य प्रतिनिधियों ने भी राजस्थान पवेलियन का भ्रमण कर राजस्थानी कला संस्कृति और हैंडीक्राफ्ट से ओतप्रोत पवेलियन की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा राजस्थानी आर्टिजंस के साथ रूबरू होकर अपने अनुभव बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *