गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर का विमोचन किया डोटासरा ने

ram

सीकर। आज सीकर जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सम्माननीय गोविंद सिंह डोटासरा से मिला और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही महंगाई से राहत वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और जन कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर का विमोचन आदरणीय गोविंद सिंह डोटासरा जी से करवाया।

इस दौरान डोटासरा जी ने कहा कि आप गांव – गांव जाकर राजस्थान सरकार द्वारा चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें आज राजस्थान में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, संगठन महामंत्री एड. पुरुषोत्तम शर्मा, उपाध्यक्ष मोहर सिंह गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी, महामंत्री विनोद जांगिड़ ,रामनिवास खिचड़, कैलाश ढाका,रविकांत तिवाड़ी, सचिव कुलदीप ढाका ,तनसुख ओला, अल्ताफ रंगरेज, सरपंच महेंद्र पाटोदा,राजेंद्र गढ़वाल यालसर, विक्रम महला खुड़ी, सरपंच सोहनलाल, हरलाल झाझड़,आमीन रंगरेज,हणमान लांबा गाड़ोदा,मोहन भोजासर,सुरेन्द्र मिल,धर्मेंद्र गठाला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *