गजनेर लिफ्ट पर फव्वारा सिंचाई पद्वति का जल संसाधन मंत्री  मालवीया ने किया निरीक्षण गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

ram

बीकानेर। जल संसाधन मंत्री  महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम व द्वितीय चरण पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण  किया।  मालवीया ने  नहर के गजनेर लिफ्ट पर राज्य सरकार द्वारा विकसित करवाए जा रहे फव्वारा सिंचाई पद्धति (स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम ) कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।कार्य की गति बढाई जाए,  जिससे कि राज्य सरकार के इस कार्य का किसानों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने अभियंताओं का मनोबल बढ़ाया और नियमित मॉनिटरिंग के साथ समय पर गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। श्री मालवीया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य पर 95 करोड़ रुपए की स्वीकृत किए गए हैं। इस सिस्टम के विकसित होने पर यहां के किसान नहर के पानी का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे।
जल संसाधन मंत्री ने 750 से 507 आरडी के साथ बनाए जा रहे वृहद जलाशय के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी कार्य की गुणवत्ता की जांच की तथा कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया। मंत्री ने स्टेज द्वितीय के आरडी 465 पर रूपजी माइनर के रिलाइंनिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। श्री मालवीया ने बताया कि इस कार्य पर राज्य सरकार द्वारा 85 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर आईजीएनपी के असीम माकेंण्डय, राकेश कुमार,अमरजीत सिंह, रामसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्री मालवीया ने कोडमदेसर मंदिर में भी दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *