जयपुर,। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान में जुटा है। अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार को विजन दस्तावेज-2030 कार्यक्रम में स्वीप के तहत 300 से ज्यादा युवाओं ने मतदान की शपथ ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित की मौजूदगी में जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को ना केवल ईवीएम-वीवीपैट के द्वारा मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी अपितु मतदान की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) मती अमृता चौधरी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।