जयपुर. तेज रफ्तार कहर के चलते एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। कॉलोनी की रोड पर दौड़ाई जा रही थार जीप एक घर के बाहर खड़ी कार में जा घुसी। गनीमत है कि एक्सीडेंट में कार में नुकसान के अलावा, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
एक्सीडेंट का मामला महेश नगर के गंगोत्री नगर का है। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे कॉलोनी की रोड पर थार जीप को दौड़ाया गया। तेज रफ्तार के चलते जीप आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। सकड़ी रोड पर दौड़ रही थार जीप सामने से आ रहे युवक को टक्कर लगने वाली थी। दीवार की ओर घुसकर युवक ने अपनी जान बचाई।
ओवर स्पीड जीप पास ही एक घर के बाहर खड़ी कार में जा घुसी। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े। लोगों के आने से पहले ही ड्राइवर मौके से जीप को भगा ले गया। जीप की टक्कर से घर के बाहर खड़ी कार की एक साइड पूरी तरह से डेमेज हो गई। हालांकि, एक्सीडेंट में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।