जल जीवन मिशन पाइप लाइन के लिए खोदे रास्तों से भारी परेशानी बुजुर्ग ,बच्चे , एवं छोटे वाहन चालक हो रहे हैं घायल

ram

भुसावर. गॉवों में जल जीवन मिशन योजना को संवेदकों द्वारा मजाक बनाकर रख दिया है। जहां पाईपलाईन डालने के नाम पर सडकों को तोड दिया गया लेकिन उन्हें अभी तक सही नही किया गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसा ही नजारा देखने को इन दिनों पंचायत समिति प्रधान सुफेदी देवी के गृह पंचायत छौंकरवाडा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। जहां संवेदक द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाईपलाईन डालने के लिए सडक को क्षतिग्रस्त तो कर दिया लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी उसे दुरूस्त नही किया गया है जो वर्तमान में आमजन की परेशानी का सबब बनी हुई है। गॉव में क्षतिग्रस्त पडी सडकों पर आये दिन बुजुर्ग, महिला एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों के साथ साथ छोटे वाहन चालक गिरकर घायल हो गये हैं !
भुसावर पंचायत समिति प्रधान छौकरवाडा कलां निवासी सुफेदी देवी के प्रतिनिधि राम खिलाड़ी जाटव ने बताया कि संवेदक द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डाल दी गई है उसके उपरांत घर-घर जल नहीं पहुंच रहा है पाइप लाइन के लिए खुद ही कोई सड़क एवं रास्तों को प्रॉपर वे में बंद नहीं किया गया है संवेदक फोन उठाना भी पसंद नहीं करता है अनेक बार दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई ग्रामीणों की समस्या का समाधान होना अति आवश्यक है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *